अनार की खेती के लिए ये बातें ध्यान में रखें

खेती के लिए बलुई-दोमट मिट्टी जरुरत होती है

इसके पौधे की रोपाई बरसात के मौसम में करें

अनार के पेड़ को अच्छी धूप की ज़रूरत होती है

पौधों के बीच कम से कम 4 से 5 मीटर की दूरी होनी चाहिए

अनार के पौधे की समय-समय पर देखभाल करनी चाहिए

अनार के पेड़ लगभग किसी भी मिट्टी को सहन कर लेते हैं

इसे सही आकार देने के लिए समय-समय पर छंटाई करते रहें

इसके फल को तभी तोड़ना चाहिए, जब वो फल पूरे तरीके से पक जाएं

फल लगभग 120 से 130 दिनों बाद तैयार हो जाते हैं