एलोवेरा में कई गुण मौजूद है

इसका जूस पीने से वजन कम होता है

आप फेस पर भी एलोवेरा लगा सकते है

इससे कील-मुंहासे कम होते है

बालों में डैंड्रफ और सिल्की बालों के लिए एलोवेरा लगाएं

जानिए आप इसे घर में कैसे उगा सकते है

इसके लिए आपको एक गमले में मिट्टी और गोबर मिक्स कर लें

अब इसमें एलोवेरा की 3-4 पत्तियों को साफ कर लें

इसके बाद एलोवेरा के निचले हिस्से को मिट्टी में दबा दें

इस पौधे में दिन में एक बार ही पानी डालें