खाने में स्वाद लाने के लिए मसालों का यूज होता है

साग-सब्जी या मांस-मछली सभी में मसालों का यूज किया जाता है

क्या आप ऐसे दो मसालों के बारें में जानते हैं जो एक ही पेड़ से पर लगते हैं

इन दो मसालों के नाम जायफल और जावित्री है

इनका यूज मुख्य रूप से नॉनवेज में किया जाता है

ये ऐसे मसाले है जो एक ही पेड़ से नहीं बल्कि एक फल से प्राप्त होते हैं

दुनिया में इंडोनेशिया में इन दोनों मसालों की सबसे ज्यादा खेती होती है

भारत में सबसे ज्यादा इन मसालो की खेती केरल में की जाती है

कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी इनकी अच्छी खासी खेती होती है

ये मसाले हेल्थ के लिए भी फायदेमंद बताएं जाते हैं