घर में कैसे कर सकते हैं शिमला मिर्च की खेती?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abplive ai

शिमला मिर्च जिसे बेल मिर्च या हरी मिर्च भी कहा जाता है

Image Source: pexels

यह मिर्च भारतीय खानों में व्यापक रूप से उपयोग की जाती है

Image Source: pexels

शिमला मिर्च लाल, पीली, नारंगी और हरी सहित कई रंगों में आती है, प्रत्येक का अपना स्वाद और पोषण होता है

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि घर में कैसे आप शिमला मिर्च की खेती कर सकते हैं?

Image Source: abplive ai

घर में शिमला मिर्च की खेती करने के लिए आप रेतीली दोमट मिट्टी ले इसके बाद उसमें गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं

Image Source: abplive ai

अब पहले से ही पानी में भिगोकर रखें मिर्च के बीजों को गमले में 3 से 4 इंच की गहराई में बोएं और ऊपर से मिट्टी और पानी डालें

Image Source: abplive ai

इसके बाद जब तक बीज अंकुरित न हो तब तक गमले को सीधी धूप से दूर रखें

Image Source: abplive ai

बीज अंकुरित होने के बाद आप गमले को बालकनी या छत पर रखें जहां हल्की धूप आती हो

Image Source: abplive ai

शिमला मिर्च को अब नियमित रूप से पानी और खाद देते रहे

Image Source: abplive ai