गमले में कैसे उगा सकते हैं अश्वगंधा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abp live ai

अश्वगंधा एक बहुत ही फायदेमंद औषधीय पौधा है, इसका यूज पुराने समय से आयुर्वेदिक दवाओं में होता आ रहा है

Image Source: abp live ai

ऐसे में गमले में अश्वगंधा उगाने के लिए सबसे पहले अच्छे और ताजे बीज लें और बीजों को 2 से 3 घंटे के लिए हल्के गर्म पानी में भिगो दें

Image Source: abp live ai

इसके बाद ऐसा गमले चुनें जिसमें नीचे की ओर पानी निकलने के लिए छेद जरूर होना चाहिए

Image Source: pexels

अब ऐसे गमले में अच्छी मिट्टी भरें लेकिन ऊपर से थोड़ा हिस्सा खाली छोड़ दें, मिट्टी में करीब आधा इंच गहराई पर बीज लगाएं

Image Source: pexels

हर बीज के बीच में 2-3 इंच की दूरी रखें, एक गमले में 2-3 बीज लगाना काफी है

Image Source: pexels

बीज लगाने के बाद गमले में पानी डालें, मिट्टी सिर्फ गीली होनी चाहिए, पानी ज्यादा न हो और पौधे को नियमित पानी दें

Image Source: pexels

अगर मिट्टी में पोषक तत्व कम हों, तो हर महीने थोड़ा जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डाल सकते हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोज धूप आती हो जैसे बालकनी, छत या बगीचा, अश्वगंधा अच्छी धूप में तेजी से उगता है

Image Source: abp live ai

अब बीज लगभग 1 से 2 हफ्ते में अंकुरित हो जाते हैं, पौधे को समय-समय पर पानी देते रहें और गर्मी में मिट्टी सूखने न दें, लेकिन पानी जमा भी न होने दें

Image Source: abp live ai