​घर की बालकनी में कैसे उगा सकते हैं खीरा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abplive ai

हर रोज खीरे का सेवन करना हमारी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है

Image Source: pexels

खीरा खाने से डिहाइड्रेशन की समस्या दूर होती है और मुंह से या सांस से आने वाली बदबू कंट्रोल होती है

Image Source: pexels

वहीं आप ​घर की बालकनी में खीरा उगा सकते हैं

Image Source: abplive ai

ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि घर की बालकनी में खीरा कैसे उगा सकते हैं?

Image Source: abplive ai

गमले में खीरा उगाने के लिए सबसे पहले 12 से 18 इंच का गहरा गमला लें

Image Source: abplive ai

अब अच्छी उपजाऊ मिट्टी लेकर उसमें रेत और खाद को बराबर मात्रा में मिला लें

Image Source: abplive ai

इसके बाद अब खीरे के बीजों को सीधे गमले में बो सकते हैं या फिर नर्सरी से पौधे खरीदकर लगा सकते हैं

Image Source: abplive ai

खीरे के पौधों को 6 से 7 घंटे की धूप की जरूरत होती है ऐसे में आप इसे बालकनी में उस जगह रखें जहां धूप मिले सके

Image Source: abplive ai

अब खीरे के पौधों को नियमित रूप से पानी देते रहे खासकर गर्म मौसम में

Image Source: abplive ai