गमले में ऐसे उगेगा धनिया, ये है तरीका

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

धनिया सब्जी में डालने पर वह सब्जी का स्वाद बढ़ा देता है

Image Source: pixabay

धनिये को भी एक लोकप्रिय मसाला माना जाता है जो भारतीय खाने में उपयोग किया जाता है

Image Source: pixabay

धनिया की पत्तियां न केवल स्वाद और सुगंध देती है, बल्कि यह पाचन में भी मदद करती है

Image Source: pixabay

ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गमले में धनिया कैसे उगेगा क्या है इसका आसान तरीका

Image Source: pixabay

गमले में धनिया उगाने के लिए ऐसा गमला ले जो थोड़ा सा गहरा हो और गमले में नीचे की ओर छेद हो

Image Source: pixabay

गमले में धनिया लगाने के लिए मिट्टी लेकर उसमें जैविक खाद मिलाएं

Image Source: pixabay

इसके बाद धनिया के बीज तैयार करने के लिए बीजों को हल्का धूप में सुखाकर किसी मोटी चीज ये या फिर हाथ से दरदरा करें

Image Source: pixabay

दरदरा करने के बाद धनिया के बीजों को रात भर पानी में भिगोकर रख दें

Image Source: pixabay

अब धनिये के बीजों को सीधा गमले में डाली मिट्टी के ऊपर डाल दें

Image Source: pixabay

धनिये के बीजों को गमले में डालने के बाद ऊपर से हल्की मिट्टी डालें और हल्का पानी का छींटा दें

Image Source: pixabay