हरी मिर्च का इस्तेमाल भारत के हर घर में होता है

इसके बिना खाने का स्वाद अधूरा लगता है

लोगों को तो खाने के साथ कच्ची हरी मिर्च साथ खाना पसंद होता है

नुक्कड़ के सब्जी वाले तो आपको कई बार ऐसे ही मिर्च दे देते हैं

आप हरी मिर्च का पौधा घर में भी लगा सकते है

सबसे पहले एक गमले में मिट्टी और खाद मिला लें

अब ताजी हरी मिर्च के बीज चुनकर 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें

इसके बाद इसे मिट्टी में बोएं, ध्यान रखें मिट्टी में नमी हो

15-20 दिनों के बाद, पौधों को खाद दें और 6-8 घंटे की धूप दिखाएं

पौधे पर नीम के तेल का कीट छिड़के, 50-60 दिनों में मिर्चे तैयार हो जाएंगी