सरकार ने वर्ष 2019 में
किसानों के लिए PM Kisan Yojana शुरू की थी


PM Kisan Yojana में किसानों को
सालाना 6,000 रुपये का लाभ मिलता है


सातवीं किस्त 1 दिसंबर से
किसानों के खातों में डलना शुरू हो जाएगी


2000 रुपये प्रति किसान की दर से
12 करोड़ किसानों को लाभ दिया गया


24.6 करोड़ रुपये की
कुल राशि जारी की गई


ऐसे में 8वीं किस्त
अप्रैल-जून 2024 में आएगी


योजना में पहली किस्त
1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी की जाती है


दूसरी किस्त
1 अप्रेल से 31 जुलाई


तीसरी किस्त 1 अगस्त से
30 नवंबर के बीच होती है


यदि आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है,
तो आप PM Kisan पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं.