पौधों में खाद डालना बहुत जरूरी होता है

खाद डालने से पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है

ऐसे में आप पौधों में अंडे के छिलके से बनी खाद डाल सकते हैं

अंडे के छिलके में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं

जो पौधों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होते हैं

अंडे के छिलके से खाद बनाने के लिए छिलकों को अच्छे से धो लें

धोने के बाद छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें

इस पाउडर को पौधों की मिट्टी में डाल दें

अगर आप अंडे के छिलकों से लिक्विड खाद बनाना चाहते हैं

तो छिलके के पाउडर को पानी में उबाल लें.