हींग के इस्तेमाल से खाने का स्वाद बढ़ जाता है

ऐसे में आप चाहे तो हींग के पौधे को घर पर लगा सकते हैं

हींग के बीज आसानी से नहीं मिलते हैं

इसके लिए आप ऑनलाइन हींग का पौधा मंगवा लें

पौधे को बढ़ाने के लिए इसका खास ध्यान रखना होगा

हींग के पौधे को ज्यादा पानी नहीं देना है

पौधे मे सिर्फ नमी बनी रहनी चाहिए

पौधे में नमी को रोकने के लिए कोकोपीट का इस्तेमाल करें

इसके अलावा पौधे को छायादार जगह पर ही रखें

हींग के पौधे को सर्दियों में लगाना बेस्ट है.