अनार एक सेहतमंद फल माना जाता है

बाजार में इसका रेट काफी महंगा है

घर में आसानी से लगाएं इसका पौधा

आइए जानते हैं कैसे लगाएं अनार का पेड़

इसे उगाने के लिए बड़ा गमला, गहरी प्लास्टिक की बाल्टी या ड्रम चाहिए

इस गमले के नीचे छेद जरूर करें, ताकि ज्यादा पानी बाहर निकल सकें

मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में ह्यूमस, फार्मयार्ड कम्पोस्ट, दानेदार पेड़ की खाद डालनी जरूरी है

अनार का पौधा आप ऐसी जगह रहें जहां सूरज की रोशनी अच्छी पहुंचे

अनार का पौधा अच्छे से बढ़े इसके लिए सिंचाई भी जरूरी है

अनार के पौधे को मजबूत पेड़ बनाने के लिए इसकी छंटाई बेहद आवश्यक है