दाल-सब्जियों आदि का स्वाद बढ़ाने के लिए करी पत्ता इस्तेमाल किया जाता है

इसके पौधे लगाना काफी आसान होता है

क्या आपको पता है कि करी पत्ता गमले में भी उगा सकते हैं

इसके लिए 6 से 8 इंच गहरा गमला लें

इसमें अच्छी मिट्टी भरकर थोड़ी-सी खाद मिला लें

इसके बाद गमले में करी पत्ते के बीज रोप दें या इसका पौधा लगा दें

करी पत्ते को नमी की जरूरत होती है तो नियमित रूप से पानी दें

यह भी ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी की मात्रा ज्यादा न हो

करी पत्ते के पौधे को प्रॉपर धूप की जरूरत भी होती है

समय-समय पर डालों की छंटाई भी करें, जिससे पौधा तेजी से बढ़े