भारत में विदेशी फलों की खेती की डिमांड देसी फलों से ज्यादा ही होती है

चाहे स्ट्रॉबेरी हो या फिर ड्रैगन फ्रूट, लोग ज्यादा कीमतों पर भी इन फलों का जायका लेते हैं

विदेशी फलों में शामिल है थाई एप्पल बेर

जो दिखने में सेब और स्वाद में बेर की तरह होता है

थाई एप्पल बेर की खेती करना बेहद आसान है

किसान चाहें तो 50 से 60 हजार की शुरुआती लागत में इसके पेड़ लगा सकते हैं

आप इससे हर साल 100 किलो तक उत्पादन ले सकते हैं

बाजार में इसकी मांग तो काफी अधिक है

थोक बाजार में इसे 50 रुपए प्रति किलो पर बेचा जाता है

सालाना तौर पर आप इसकी खेती से 3 -4 लाख की कमाई कर सकते हैं