खरपतवार तो सभी फसलों के लिए नुकसानदायक है

सरसों के लिए मरगोजा नामक खरपतवार ज्यादा खतरनाक माना जाता है

मरगोजा पैदावार को कम होने के साथ मिट्टी को भी खराब कर सकता है

आइए जानते हैं कि सरसों की फसल को खरपतवार से कैसे बचाएं

खरपतवार से बचने के लिए सही समय पर दवाई का छिड़काव करना चाहिए

दवाई समय पर देने से मरगोजा खरपतवार पर 80 से 90 फीसदी नियंत्रण पाया जाता है

इसके लिए ग्लाइफोसेट को बुआई से पहले 30 दिन तक छिड़काव करें

25 ML ग्लाइफोसेट 120 से 150 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ में छिड़काव करें

फिर बुआई के 60 दिन बाद 50 ML ग्लाइफोसेट 150 से 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें

इस बात पर ध्यान दें कि छिड़काव के दौरान खेत में पर्याप्त पानी न हो.