घर में कैसे उगा सकते हैं देसी टमाटर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

टमाटर का यूज लगभग हर सब्जी और कई तरह की डिश बनाने के लिए किया जाता है

Image Source: pexels

वहीं आजकल की बढ़ती महंगाई के चलते टमाटर की कीमतों में भी काफाी बढ़ोतरी हो गई है

Image Source: pexels

ऐसे में आप घर में टमाटर उगा कर पैसे की बचत कर सकते हैं और घर के टमाटर का ताजा टेस्ट ले सकते हैं

Image Source: pexels

घर में देसी टमाटर उगाने के लिए सबसे पहले एक ऐसा गमला लें जिसमें नीचे छेद हो ताकि पानी जमा न हो

Image Source: pexels

अब घर में देसी टमाटर उगाने के लिए बीज सोच-समझकर लें, अपने इलाके के मौसम और गमले की जगह के अनुसार बीज चुनें

Image Source: pexels

इसके बाद मिट्टी तैयार करें, गमले की मिट्टी में बगीचे की मिट्टी, जैविक खाद, नीम खली और पीट काई मिलाएं

Image Source: pexels

ऐसी मिट्टी यूज करें जिसमें पानी आसानी से निकल जाए यानी ड्रेनेज अच्छा हो

Image Source: pexels

इसके अलावा मिट्टी में अंडे या केले के छिलके डालें, मिट्टी में सूखे छिलके मिलाने से कैल्शियम बढ़ता है और पौधा मजबूत होता है

Image Source: pexels

इसके साथ ही ध्यान रहेंं कि टमाटर के पौधे को धूप वाली जगह रखें, गमला ऐसी जगह रखें जहां दिन में कम से कम 5-6 घंटे धूप मिले

Image Source: pexels

हर दिन थोड़ा-थोड़ा पानी दें, लेकिन बहुत ज्यादा पानी देने से बचें और हर 10-15 दिन में एक बार जैविक खाद या लिक्विड खाद दें

Image Source: pexels