गमले में कैसे उगा सकते हैं गेहूं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

अब गेहूं की फसल सिर्फ खेतों में नहीं बल्कि गमलों में भी होने लगी

Image Source: pexels

शहरी लोगो ने गमले में गेहूं उगा कर एक नई खेती की मिसाल बना दी

Image Source: pexels

इस प्रक्रिया में केवल खेती ही नहीं बल्कि बच्चो को खेती का ज्ञान भी मिल सकता है

Image Source: pexels

गमले में गेहूं उगाने के लिए पहले एक चौडा और गहरा गमला लें

Image Source: pexels

गमले के नीचे पानी निकलने के लिए छेद होना जरूरी है

Image Source: pexels

अच्छे ड्रेनेज के लिए निचले हिस्से में कंकड और ऊपर मिट्टी भरदें

Image Source: pexels

अब गेहूं के दानों को 8 से 10 घंटे पानी में भिगो दें

Image Source: pexels

फिर गेहूं के दानों को गमले में बिखेर दें और मिट्टी से ढंक कर गमले को ऐसी जगह रखें जहां दिन में 4 से 5 घंटे धूप आए

Image Source: pexels

मिट्टी न सूखने के लिए रोज हल्का पानी दें 4 से 5 दिन में अंकुरण शुरू हो जाएगा लगभग 90 से 100 दिनों में गेहूं पकने लगेंगे

Image Source: pexels