घर के कमरे में कैसे कर सकते हैं मशरूम की खेती?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

मशरूम हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है

Image Source: Pexels

इससे इम्यूनिटी और हड्डियां मजबूत होती है, कैंसर का खतरा कम होता है और वजन कंट्रोल होता है

Image Source: Pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर के कमरे में मशरूम की खेती कैसे कर सकते हैं

Image Source: Pexels

गेहूं का डंठल, मशरूम के बीज 100 ग्राम, पानी 10लीटर, ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक बैग, थर्माकॉल, टब साथ में रख लें

Image Source: Pexels

सबसे पहले मशरूम को उगाने के लिए एक ठंडी, अंधेरी और हवादार जगह का चुनाव करें

Image Source: Pexels

गेहूं के डंठल से किटाणु निकालने के लिए उसे गर्म पानी में डालकर कंबल से बंद कर दें

Image Source: Pexels

कुछ देर बाद डंठल को पानी से निकालने के बाद उसे पूरी रात सूखने दें

Image Source: Pexels

फिर डंठल में मशरूम के बीज मिलाकर प्लास्टिक बैग में भर दें

Image Source: Pexels

फिर इस बैग को बंद करके 10 से 15 छेद कर दें और इसे अंधेरे में 20 दिन तक रखें

Image Source: Pexels

20 दिन बाद अंधेरे से निकालकर बैग को बाहर लाएं और स्प्रे करें, मशरूम कुछ दिन बाद उगने लगेंगे.

Image Source: Pexels