इलायची का इस्तेमाल ज्यादातर माउथ फ्रेशनर की तरह किया जाता है

आप चाहे तो इलायची का पौधा अपने घर में उगा सकते हैं

इलायची का पौधा उगाने के लिए सूखे बीज से काम नहीं चलेगा

इसके लिए आप नर्सरी से या फिर ऑनलाइन बीज लें

बीजों को लगाने से पहले पानी में उन्हें भिगो दें

अब एक गमले में लाल और काली मिट्टी को मिक्स करें

मिट्टी में थोड़ा सा पानी डालें और बीजों को मिट्टी के अंदर डाल दें

मिट्टी में थोड़ा कोकोपीट भी मिलाएं

4 से 6 दिन बाद पौधा अंकुरित हो जाएगा

जिसके बाद समय समय पर पौधे में थोड़ा थोड़ा पानी डालते रहें.