आम को फलों का राजा यूं ही नहीं कहा जाता है

गर्मियों में आम आपको बाजार में हर जगह मिल जाएंगे

लेकिन खुद के उगाएं हुए फल मीठा होने के साथ केमिकल फ्री भी होते हैं

आइए जानते हैं कि आज पौधा लगाएं तो कितने दिन बाद उगेंगे आम

अगर आप अपने घर में आम के पौधे लगाना चाहते हैं

मौसम की पहली बारिश के बाद ही इसकी तैयारी शुरू कर दें

आम के पौधों को बीज से तैयार किया जाता है

पौधे के लिए मिट्टी की नमी बरकरार रखें

इसलिए उसमें नियमित तौर पर पानी डालते रहें

एक से दो साल के अंदर बिना केमिकल वाले आम का स्वाद ले सकेंगे