Breaking News : Sambhal में AIMIM के नेता Shaukat Ali का विवादित बयान | UP News
ABP Ganga | 15 Oct 2022 02:24 PM (IST)
संभल में AIMIM के नेता शौकत अली का विवादित बयान... मुसलमानों के राज में हिंदू हाथ जोड़कर जी हुजूरी करते थे... मुसलमानों ने 832 साल तक राज किया... शौकत अली ने ये भी कहा कि "बीजेपी जब कमजोर होती हैं तो मुसलमानों के मजहबी मुद्दे ले आती हैं. हिजाब के मुद्दे पर बीजेपी देश को तोड़ना चाहती है. मुस्लिम 2 निकाह करते हैं और इज्जत से रखते हैं लेकिन हिंदू एक शादी करता है, 3 रखैल रखता है." बिना नाम लिए एक साधु को धमकी भी दी....