Imran Khan और उनकी पत्नी Bushra Bibi को Pakistan में दूसरे केस में मिली 17 साल की सजा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Dec 2025 08:38 AM (IST)
इमरान और बुशरा बीबी पर सजा के साथ-साथ 1 करोड़ 64 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया है....अगर यह जुर्माना नहीं भरा तो सजा और बढ़ जाएगी...बता दे कि इमरान खान पहले से जेल में भ्रष्टाचार की सजा काट रहे हैं...लेकिन अब उनके साथ उनकी पत्नी भी शिकंजे में फंसती दिखाई दे रही है... इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद है... उन्हें अब तक अलग अलग मामलों में कुल 62 साल की सजा सुनाई जा चुकी है... उनके खिलाफ 189 मुकदमे चल रहे हैं... हालांकि इमरान खान की पार्टी ने तमाम मुकदमों को राजनीति से प्रेरित बताती रही है...