शादीशुदा महिला का 'खूनी' आशिक, रात में मिलने पहुंची प्रेमिका तो घर वालों ने लगा दिया ठिकाने
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Dec 2025 07:47 AM (IST)
संदीप और ममता यादव की मुलाकात शादी डॉट कॉ़म के जरिए हुई थी...मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गई....ममता पेशे से सिविल इंजीनियर थी और पहले से ही शादीशुदा थी.... संदीप भी शादीशुदा था...कुछ महीनों पहले उसे शादी के प्रस्ताव आए थे लेकिन अफेयर की वजह से शादी टूट गई...संदीप अब ममता से पीछा छुड़ाना चाहता था लेकिन ममता नहीं चाहती थी की संदीप उसे छोड़े...बीते 15 दिसंबर रात करीब 1 बजे ममता बाराबंकी अपने प्रेमी संदीप यादव से मिलने उसके घर पहुंची..लेकिन ठीक अगले दिन यानी 16 दिसंबर को उसी घर मे ममता की लाश मिल