संसद सत्र छोड़ George Soros से मिलने Germany चले गए Rahul Gandhi, BJP ने लगाए गंभीर आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Dec 2025 08:45 AM (IST)
BJP का लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला राहुल संसद का मौजूद सत्र छोड़कर जर्मनी चले गए राहुल गुप्त बैठकों के लिए जर्मनी गए क्या यात्रा भारत की सुरक्षा और संप्रभुता पर सवाल नहीं उठाती? राहुल का हर्टी स्कूल में जाना सवाल खड़े करता है जर्मनी में जॉर्ज सोरोस से जुड़ा है हर्टी स्कूल राहुल जॉर्ज सोरोस की टीम से मिलने जर्मनी गए सोरोस कई देशों में सत्ता परिवर्तन के लिए कुख्यात है क्या इन सबमें कोई समानता है?