कोर्ट से फाइल लेकर भागने वाले योगी के मंत्री ने Exclusive बातचीत में क्या कहा ?
ABP News Bureau
Updated at:
07 Aug 2022 06:41 PM (IST)

एक हैं यूपी के मंत्री...जो फाइल लेकर भागते हैं...फाइनल में क्या बंद था...मंत्री जी फाइल देखकर क्यों उसेन बोल्ट बन गए....ये भी बताएंगे आपको....लेकिन उससे पहले ये जरुर जान लिजिए कि मंत्री जी हैं कौन...मंत्री जी का नाम राकेश सचान हैं...ये योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.... और मंत्रालय भी एक दो नहीं बल्कि तीन तीन हैं ....सचान जी के पास खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा और वस्त्रोद्योग मंत्रालय है..