Tej Pratap Yadav: ABP पर पहली बार बोले, कहा- हर साजिश को बेनकाब करूँगा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jun 2025 11:05 AM (IST)
पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद, Tej Pratap Yadav लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख रहे थे. इस घटनाक्रम के बाद, Tej Pratap Yadav पहली बार ABP रिपोर्टर Nidhishree से खुलकर बात की. इस बातचीत में उन्होंने कहा, "जो जो मेरे खिलाफ़ साजिश किया है, उसको तो बेनकाब मैं करूँगा." उन्होंने यह भी कहा कि भगवान के भक्त को ज्यादा देर तक दबाकर नहीं रखा जा सकता. Tej Pratap Yadav ने चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई और कहा कि उनकी भूमिका कोई दल या परिवार तय नहीं कर सकता. उन्होंने अपनी खामोशी को मजबूरी न समझने की बात भी कही.