Super Typhoon Ragasa: ताइवान, हॉन्ग कॉन्ग में तबाही, चीन में 10 लाख बेघर, 17 की मौत!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 08:38 PM (IST)
महातूफान रगासा ने ताइवान, फिलीपींस और हॉन्ग कॉन्ग में भारी तबाही मचाई है, जिससे 14 लोगों की मौत हुई, 18 घायल हुए और 30 लोग लापता हो गए. तूफान के कारण सड़कें, गाड़ियां और पुल बह गए. हॉन्ग कॉन्ग में होटलों के ग्राउंड फ्लोर में पानी घुस गया और चीन के दक्षिणी हिस्से में 10 लाख से अधिक लोग बेघर हुए. मकाऊ शहर भी बाढ़ की चपेट में आया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यह इस साल का सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान बताया जा रहा है, जिसने पूरे क्षेत्र में व्यापक आर्थिक नुकसान पहुँचाया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक बदमाश अनिस को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. बड़ौत निवासी अनिस अपनी नाबालिग बहन पर हमला करने के बाद से फरार था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और खोका कारतूस बरामद किए. यह बागपत में महिला पुलिस द्वारा किया गया पहला एनकाउंटर है, जो महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस की कटिबद्धता को दर्शाता है.