Sonia Gandhi के पास Italy में है घर, जानिए कितनी संपत्ति की मालिक हैं Rahul Gandhi की मां ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Feb 2024 10:42 PM (IST)
News: सोनिया गांधी जिन्होंने इसबार रायबरेली से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है... और इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा के लिए राजस्थान से पर्चा भर दिया है... नामांकन भरने के बाद से ही सोनिया गांधी की संपत्ति की जानकारी भी सामने आ गई है... इनके पास कितने पैसे हैं, कितनी जमीन हैं, इटली जहां की वो पूर्व निवासी हैं... वहां क्या-क्या है... इन सबके बारे में हम इस वीडियों में जानकारी देंगे...