Nainital Fire Explained: जानिए पहाड़ों-नदियों के लिए मशहूर उत्तराखंड में कैसे हुई अग्निवर्षा?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 28 Apr 2024 11:57 PM (IST)
पहाड़ पर शोले...जंगल में ज्वाला... क्योंकि इस वक्त देवभूमि के जंगल में ऐसी आग लगी है...कि पूरा उत्तराखंड धधक रहा है... उत्तर भारत गर्मी से त्राहिमाम कर रहा है... जम्मू का रामबन भूस्खलन की... तो कश्मीर बर्फबारी की मार झेल रहा है... और ये सब अप्रैल में घट रहा है... और अब सवाल बड़ा है क्या ये मौसम का बदलापुर है... ये रिपोर्ट देखिए खुद समझिए...