Monsoon 2025: बाढ़ बारिश से आधे हिंदुस्तान में हाहाकार | Rain Alert | Weather Update | Flood

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम आपको देश में बाढ़ से होने वाली तबाही के बारे में बताएं..उससे पहले जान लीजिए कि हिमाचल प्रदेश में एक कस्बा है..जहां भूस्खलन ने आधी से ज्यादा जिंदगियां तबाह कर दीं..एक तरह से पूरा शहर पानी में बहने लगा...हिमाचल के मंडी जिले के थुनाग इलाके में बादल फट गया..जिसकी वजह से अब तक 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं...मलबे के बीच 3 लोगों के शव बरामद करने की भी खबर आई..थुनाग तक पहुंचने के लिए हमारी टीम ने 15 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई की..अभी कुछ देर पहले ही ये तस्वीरें वहां से भेजी गई हैं...हम आपको देश में बाढ़ से होने वाली तबाही के बारे में बताएं..उससे पहले जान लीजिए कि हिमाचल प्रदेश में एक कस्बा है..जहां भूस्खलन ने आधी से ज्यादा जिंदगियां तबाह कर दीं..एक तरह से पूरा शहर पानी में बहने लगा...हिमाचल के मंडी जिले के थुनाग इलाके में बादल फट गया..जिसकी वजह से अब तक 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं...मलबे के बीच 3 लोगों के शव बरामद करने की भी खबर आई..थुनाग तक पहुंचने के लिए हमारी टीम ने 15 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई की..अभी कुछ देर पहले ही ये तस्वीरें वहां से भेजी गई हैं...