Shilpa Shetty कई बिजनेस में Raj Kundra की पार्टनर, उनसे पूछताछ क्यों नहीं हो रही?: RTI Activist
ABP News Bureau Updated at: 22 Jul 2021 04:42 PM (IST)

राज कुंद्रा पर लगे अश्लील फिल्म का रैकेट चलाने के आरोपों पर RTI Activist अनिल गलगली और वकील आभा सिंह ने सवाल उठाये हैं कि पुलिस शिल्पा शेट्टी की पूछताछ क्यों नहीं कर रही है? उनका कहना है कि शिल्पा कई बिजनेस में राज कुंद्रा की पार्टनर थी तो उनसे पूछताछ क्यों नहीं होनी चाहिए?



