Breaking: Kedarnath में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 6 यात्री | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 May 2024 12:15 PM (IST)
Breaking: केदारनाथ धाम से ठीक 100 मीटर पहले पहाड़ी पर क्रिस्टल एविएशन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है... बताया गया कि हेली का रूडर खराब होने की वजह से ऐसा करना पड़ा... पायलट कल्पेश ने इमरजेंसी लैंडिग कराई... इस लैंडिंग में पायलट सहित सभी 6 यात्री बाल बाल बच गए हैं. शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई... पायलट सहित 6 यात्रियों को लेकर शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम आ रहे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेली को कुछ तकनीकी समस्या के कारण 7 बजे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी... पायलट कल्पेश ने बताया कि सभी यात्री बाल-बाल बचे और सुरक्षित हैं.