Azam Khan Released: जेल से बाहर आने के बाद आजम खान का आया पहला बयान | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 02:54 PM (IST)
आखिरकार 23 महीने बाद Azam Khan जेल से रिहा हो गए हैं। सीतापुर जेल से रिहा होकर वे रामपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान हमारे पत्रकार ने उनसे खास बातचीत करने की कोशिश की। Azam Khan ने अपनी खुशी जाहिर की। जब उनसे अटकलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम जो अटकलें लगा रहे हैं उनसे पूछिए, मुझसे क्यों पूछ रहे?" उन्होंने अखिलेश यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें कहा गया था कि जब उनकी सरकार आएगी तो Azam Khan पर लगे सारे मामले वापस लिए जाएंगे। Azam Khan ने इस पर कहा कि जो अटकलें लगा रहे हैं उनसे पूछिए। उनकी रिहाई के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। यह घटनाक्रम उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।