Adipurush के मेकर्स पर आया High Court के जज को गुस्सा, कहा 'आप लोग धार्मिक ग्रंथों को बख्श दीजिए'
Tonakshi Kalra | 01 Jul 2023 06:36 PM (IST)
Adipurush अपने रिलीज के बाद से ही किसी न किसी वजह से Controversy का सामना कर रही है. कभी Dialogue तो कभी Actor Actress के कपड़ो को लेकर कोई कोई Controversy होता ही जा रही है. अब Court ने भी Adipurush के Makers को फटकार लगाई है. क्या कहा Court ने ? क्या है पूरा मामला ? जानिए इस वीडियो में.