Income Tax Notice Alert! Foreign Assets छुपाए तो बन जाएगा case | 31 December Final Chance!
अगर आपने भी अपना Income Tax Return भरते समय Foreign Assets या Overseas Investments की जानकारी छुपाई है, तो सावधान हो जाइए! आयकर विभाग ने Assessment Year 2025–26 के रिटर्न्स की गहराई से जांच शुरू कर दी है और 25,000 से ज्यादा लोगों की ऐसी गलती पकड़ ली है। CBDT अब SMS और ईमेल के जरिए Taxpayers को अलर्ट भेज रहा है। आपके लिए अच्छी खबर ये है कि सरकार ने 31 दिसंबर तक Revised ITR भरकर अपनी गलती सुधारने का मौका दिया है। अगर आप समय पर रिटर्न अपडेट कर देते हैं, तो भारी Penalty, Prosecution और Notice से बच सकते हैं। Media Reports के अनुसार, CRS डेटा और UAE (Dubai) में Investments की जानकारी के आधार पर दिल्ली, मुंबई और पुणे में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन्स चलाए गए, जिनमें सैकड़ों करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति का खुलासा हुआ। आयकर विभाग ने इस साल जून तक 1080 मामलों में Assessment पूरा कर लिया और ₹40,000 करोड़ की Tax Demand की।Foreign Assets की जानकारी Common Reporting Standards और FATCA के तहत विदेशी देशों से सीधे आती है… इसलिए जानकारी छुपी नहीं रह सकती!