Budget 2021 से क्या हैं उम्मीदें? क्या मिलेगी राहत, क्या होंगी चुनौतियां? जानिए एक्सपर्ट्स से
एबीपी न्यूज़ | 01 Feb 2021 11:48 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2021-22 पढ़ना शुरू किया. बजट स्पीच के बाद बजट की कॉपी राज्यसभा के पटल पर भी रखी जाएंगी. इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जायेगी. साथ ही स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है.