80 मिनट तक मदद को तरसता रहा Yuvraj Mehta, सिस्टम पर उठे सवाल
नोएडा की, जहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा हुआ है। चश्मदीदों का दावा है कि युवराज 80 मिनट तक मदद के लिए पुकारता रहा, लेकिन सिस्टम तमाशबीन बना रहा। नोएडा की घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान....इंजीनियर की मौत मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों वाली SIT का गठन...5 दिनों में जांच कर सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपेगी SIT...वहीं, अब इंजीनियर की मौत मामले का एक वीडियो सामने आया है...नोएडा की, जहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा हुआ है। चश्मदीदों का दावा है कि युवराज 80 मिनट तक मदद के लिए पुकारता रहा, लेकिन सिस्टम तमाशबीन बना रहा। नोएडा की घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान....इंजीनियर की मौत मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों वाली SIT का गठन...5 दिनों में जांच कर सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपेगी SIT...वहीं, अब इंजीनियर की मौत मामले का एक वीडियो सामने आया है...