मूंछें काटी, सिर मुड़ाया...दलितों के साथ कब थमेगा ये अत्याचार?
यूपी के बरेली में एक दलित युवक के साथ ऐसा अमानवीय सुलूक किया गया कि मामले ने तूल पकड़ लिया...भगवा कपड़े पहने एक शख्स जमीन पर बैठा है...चारों तरफ से लोगों ने उसे घेर रखा है...एक शख्स उस्तरे से उसकी मूंछों को काट रहा है...ये तस्वीर आपको साधारण लग सकती है...लेकिन इसी तस्वीर में छिपा है..एक दर्द...बेइज्जती...तिरस्कार...जो उत्तर प्रदेश की जमीन पर एक दलित के साथ हुआ...आरोप है कि बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव गेला के चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और गोधनलाल ने दलित युवक का पहले सिर मुड़वाया. फिर कैंची से मूंछ काट दी. इतना ही नहीं, उसके चेहरे पर कीचड़ भी पोती गई... यूपी के बरेली में एक दलित युवक के साथ ऐसा अमानवीय सुलूक किया गया कि मामले ने तूल पकड़ लिया...भगवा कपड़े पहने एक शख्स जमीन पर बैठा है...चारों तरफ से लोगों ने उसे घेर रखा है...एक शख्स उस्तरे से उसकी मूंछों को काट रहा है...ये तस्वीर आपको साधारण लग सकती है...लेकिन इसी तस्वीर में छिपा है..एक दर्द...बेइज्जती...तिरस्कार...जो उत्तर प्रदेश की जमीन पर एक दलित के साथ हुआ...आरोप है कि बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव गेला के चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और गोधनलाल ने दलित युवक का पहले सिर मुड़वाया. फिर कैंची से मूंछ काट दी. इतना ही नहीं, उसके चेहरे पर कीचड़ भी पोती गई...