जमीन की रजिस्ट्री कराना ज्यादातर लोगों के लिए लंबा और झंझट भरा काम साबित होता है. ढेर सारे कागजों की फॉर्मैलिटीज और दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते यह प्रक्रिया कई बार दिनों या हफ्तों तक खिंच जाती है. ऐसे में अगर किसी को तुरंत रजिस्ट्री करानी हो, तो इंतजार और भी भारी लगने लगता है.
अब इसी समस्या को देखते हुए एक नई व्यवस्था शुरू की गई है जिसमें बिल्कुल पासपोर्ट की तर्ज पर तत्काल सेवा का विकल्प मिलेगा. यानी कुछ ही घंटों में आपका काम पूरा हो सकता है. बस इसके लिए आपको तय नियमों के हिसाब से फीस चुकानी होगी और जरूरी दस्तावेज पूरे रखने होंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर.
पंजाब में 24 घंटे में होगी रजिस्ट्री
पंजाब सरकार ने रजिस्ट्री प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए पासपोर्ट की तरह तत्काल सर्विस की तरह ही रजिस्ट्री की भी तत्काल सर्विस शुरू की है. अब लोगों को लंबे इंतजार और कठिन प्रक्रिया से राहत मिलेगी. नई व्यवस्था के तहत रजिस्ट्री का काम 24 घंटे यानी एक दिन में पूरा हो जाएगा. यह सुविधा ई-रजिस्ट्री और ऑफलाइन दोनों तरीकों से उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए शुरू हो गई यू-स्पेशल बस सर्विस, जानिए कितना होगा किराया और कहां मिलेगा पास?
पहले रजिस्ट्री के मामले में ई रजिस्ट्रेशन को लेकर दावा किया जा रहा था कि इससे कम फीस में भी फाइल जल्दी निपटेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी. इस वजह से तत्काल ऑप्शन की शुरुआत की गई है. इससे जरूरतमंद लोग अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री तुरंत करा पाएंगे जबकि सामान्य शुल्क देने वाले लोगों की फाइलें सामान्य प्रोसेस से निपटेंगी.
यह भी पढ़ें: दो महीने में जरूर निपटा लें ये काम, नहीं तो खाते में नहीं आएगी PM किसान योजना की 21वीं किस्त
कितनी देनी होगी फीस?
पंजाब सरकार की तत्काल रजिस्ट्री की सुविधा सभी लोगों को नहीं मिल पाएगी. जैसा की सुविधा का नाम है तत्काल सुविधा तो इसके लिए सरकार की ओर से अलग से चार्ज भी तय किए गए हैं जो कोई भी सुविधा का लाभ लेना चाहता है उसे अलग से 10000 रुपये चुकाने होंगे. तत्काल सर्विस के जरिए 10000 रुपये की फीस देकर मैं 24 घंटे के अंदर ही अपनी जमीन की रजिस्ट्री हासिल की जा सकती है. आपको बता दें इसके लिए 500 रुपये देकर पहले अपॉइंटमेंट भी लिया सकती है.
यह भी पढ़ें: बारिश ने जम्मू में मचाई तबाही, 65 ट्रेन कैंसिल तो कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया, देखें पूरी लिस्ट