आज यानी 28 अगस्त से दिल्ली के छात्रों के लिए दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से एक बड़ी सुविधा शुरू कर दी गई है. दिल्ली में सफर करना एक बहुत मुश्किल भरा काम होता है और इसी को देखते हुए छात्रों के लिए यू-स्पेशल बस सर्विस शुरू की गई है. राजधानी में पढ़ाई करने वाले लाखों स्टूडेंट्स रोजाना बसों से सफर करते हैंच लेकिन भीड़भाड़ और समय की समस्या उनके लिए बड़ी चुनौती बनी रहती है. 

इस वजह से सरकार ने छात्रों के लिए एक अलग व्यवस्था लागू की है. ताकि उन्हें सफर में आसानी हो और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें. इस नई बस सर्विस की शुरुआत से स्टूडेंट्स को रोजाना कॉलेज और यूनिवर्सिटी आने-जाने में राहत मिलेगी.  छात्रों को कहां से मिलेंगी यह बसें और इसके पास के लिए कितने रुपये चुकाने होंगे. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में जानकारी. 

कितने रुपये में बनेगा पास?

दिल्ली सरकार की यू-स्पेशल बस सर्विस का लाभ दिल्ली के छात्रों को मिलेगा. आपको बता दें साल 2020 में कोविड के चलते बसों की कमी हो गई थी. और इस वजह से इस सर्विस को बंद कर दिया गया था. अब इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है. बहुत छात्रों के मन में सवाल आ रहा है.

यह भी पढ़ें: दो महीने में जरूर निपटा लें ये काम, नहीं तो खाते में नहीं आएगी PM किसान योजना की 21वीं किस्त

आखिर वह इस बस में कैसे सफर कर पाएंगे इसके लिए कितने रुपये में पास बनेगा. तो आपको बता दें दिल्ली सरकार की यू-स्पेशल बसों में सबर करने के लिए छात्र-छात्राओं को महज 50 रुपये में ही पास मिल जाएगा. इसके अलावा टिकट के जरिए भी सफर किया जा सकता है. 

कहां मिलेगा पास?

बहुत छात्र-छात्राओं के मन में यह सवाल भी आ रहा है कि इस पास को बनवाने के लिए उन्हें कहां जाना होगा. तो आपको बता दें बस में ही यह पास बनाया जाएगा. इस बस में छात्र-छात्राओं के लिए और भी सुविधाएं होंगी. जिसमें एक रेडियो लगा होगा. जिसमें छात्र-छात्राओं को पसंद के गाने बजाए जाएंगे. तो इसके अलावा इस रेडियो पर कई जागरूकता संदेश भी चलाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: कितनी बेटियों का खुलवा सकते हैं सुकन्या योजना में खाता, जान लीजिए अपने काम की बात

डीटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक यू-स्पेशल बस के पहले चरण में 25 रूट पर 50 बसें चलाई जाएंगी. इसके बाद इसे अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा. आपके बता दें अगले महीने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव होने सरकार की ओर से छात्रों को यह चुनाव से पहले दिए जाने वाला तोहफा भी कहा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: खो गया आधार और भूल गए नंबर... ऐसे मिलेगा खोया हुआ आधार कार्ड?