देश में करोड़ों की संख्या में किसान हैं. जिनमें से बहुत से किसान ऐसे हैं जो खेती के जरिए ज्यादा कमाई नहीं कर पाते हैं, केंद्र सरकार इन किसानों को आर्थिक सहारा देने के लिए पीएम किसान योजना चला रही है. इस योजना से देश के कई करोड़ किसानों को फायदा मिल रहा है. लेकिन योजना को लेकर नियम भी तय किए गए हैं. अगर तय समय पर जरूरी चीजें पूरी नहीं की गईं तो.

अगली किस्त रुक सकती है. सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि लाभार्थियों को कुछ काम समय सीमा के अंदर निपटाने होंगे सरकार की ओर से अब तक इस योजना में 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अगर किसानों ने 2 महीने के भीतर यह काम नहीं निपटाया. तो फिर उन्हें योजना की 21वीं किस्त नहीं मिलेगी. चलिए बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी

यह काम करवाना है जरूरी

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है. इस बारे में सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना ई-केवाईसी करवाए किसी भी किसान को किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. देशभर में अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं जिन्होंने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है. अगर आप भी उनमें शामिल हैं तो अगले दो महीने में यह काम जरूर निपटा लें.

यह भी पढ़ें: कौन सी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए है बेहतर, इस तरह कर सकते हैं पता

नहीं तो फिर आपकी भी अगली किस्त अटक सकती है. ई-केवाईसी कराना बहुत आसान है. इसे आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी यह प्रोसेस पूरी की जा सकती है. ध्यान रखें अगर ई-केवाईसी समय पर पूरी नहीं की गई तो 21वीं किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.

ऐसे ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं 

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन ई-केवाईसी करना चाहते हैं. तो इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. वहां आपको  eKYC के ऑप्सन पर क्लिक करना होगा और फिर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में बनकर तैयार होगा आयुष्मान कार्ड, जानें कैसे करना होगा अप्लाई?

जिसे दर्ज करते ही प्रोसेस पूरी हो जाएगी. अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. तो नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक के जरिए ई-केवाईसी कराई जा सकती है. दो महीने के अंदर यह काम निपटा लें. ताकि पीएम किसान योजना की अगली किस्त आपके खाते में बिना किसी रुकावट के आ जाए.

यह भी पढ़ें: कितनी बेटियों का खुलवा सकते हैं सुकन्या योजना में खाता, जान लीजिए अपने काम की बात