जम्मू में लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. भारी पानी और बाढ़ जैसे हालातों की वजह से यहां रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा है. रेलवे की ओर से स्थिति को देखते हुए कई अहम कदम उठाए गए हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यात्रियों को फिलहाल असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अपनी यात्रा की योजना बनाने में मुश्किल हो रही है. हालात सामान्य होने के बाद ही सेवाओं को बहाल किया जाएगा.
लेकिन तब तक लोगों को सावधानी बरतने और यात्रा से पहले अपडेट लेने की सलाह दी गई है. फिलहाल बात की जाए तो भारी बारिश और बाढ़ के चलते रेलवे ने 65 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. तो वहीं कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. अगर आप भी इस रूट से सफर करने वाले हैं. तो पहले चेक कर लें लिस्ट.
बारिश के चलते जम्मू की 65 ट्रेनें कैंसिल
जम्मू में भारी बारिश से फिलहाल स्थिति काफी खराब है . चक्की नदी में आई बाढ़ और मिट्टी धंसने की वजह से रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. उत्तर रेलवे ने बताया कि ट्रैक को नुकसान पहुंचने के कारण 65 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं. जबकि कई ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा है. कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोककर गंतव्य छोटा कर दिया गया है. इस वजह से उत्तर भारत से जम्मू-कश्मीर की ओर जाने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. फिलहाल मरम्मत कार्य जारी है और हालात सामान्य होने के बाद ही रेल सेवाएं दोबारा पटरी पर लौट पाएंगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि सफर से पहले सभी ट्रेनों का स्टेटस जरूर चेक कर लें. जानकारी में आखिरी समय भी बदलाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें: घर खरीदने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत
जम्मू से फंसे यात्रियों के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें
भारी बारिश से ट्रेनें कैंसिल होने के बाद जम्मू में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे की ओर स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. रेलवे ने आज दो स्पेशल ट्रेनें चलाईं. पहली ट्रेन नंबर 02238 जम्मू-बनारस स्पेशल दोपहर 3:45 बजे करीब 1200-1400 यात्रियों के साथ रवाना हुई. दूसरी ट्रेन नंबर 04680 जम्मू-नई दिल्ली स्पेशल शाम 5:40 बजे लगभग 1200 यात्रियों को लेकर निकली. डिविजन रेलवे मैनेजर विवेक कुमार और सीनियर डिवीजन रेलवे मैनेजर उचित सिंघल की देखरेख में रेलवे टीमों ने स्पेशल ट्रेन के संचालन संभाला. फंसे यात्रियों ने रेलवे की इस व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया.
यह ट्रेनें हुईं कैंसिल
- ट्रेन नंबर 54622 पैसेंजर पठानकोट - जालंधर सिटी कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12265 दिल्ली सराय रोहिल्ला - जम्मू तवी कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12425 नई दिल्ली - जम्मू तवी कैंसिल
- ट्रेन नंबर 74910 शहीद कैप्टन तुषार महाजन - पठानकोट कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - योग नगरी ऋषिकेश कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22402 शहीद कैप्टन तुषार महाजन - दिल्ली सराय रोहिल्ला कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12446 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - नई दिल्ली कैंसिल
- ट्रेन नंबर 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - चेन्नई कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22462 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - नई दिल्ली कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14503 कालका - श्री माता वैष्णो देवी कटरा कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22461 नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा कैंसिल
- ट्रेन नंबर 74907 पठानकोट - शहीद कैप्टन तुषार महाजन कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14609 योग नगरी ऋषिकेश - श्री माता वैष्णो देवी कटरा कैंसिल
यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए शुरू हो गई यू-स्पेशल बस सर्विस, जानिए कितना होगा किराया और कहां मिलेगा पास?
- ट्रेन नंबर 22477 नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12238 जम्मू तवी - वाराणसी कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22440 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - नई दिल्ली कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12445 नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा कैंसिल
- ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी - संबलपुर जंक्शन कैंसिल
- ट्रेन नंबर 74904 पठानकोट - जालंधर सिटी कैंसिल
- ट्रेन नंबर 74903 जालंधर सिटी - पठानकोट कैंसिल
- ट्रेन नंबर 54621 जालंधर सिटी - पठानकोट कैंसिल
- ट्रेन नंबर 74673 वेरका जंक्शन - पठानकोट कैंसिल
- ट्रेन नंबर 74674 पठानकोट - वेरका जंक्शन कैंसिल
- ट्रेन नंबर 26406 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - अमृतसर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - कामाख्या कैंसिल
- ट्रेन नंबर 74906 पठानकोट - शहीद कैप्टन तुषार महाजन कैंसिल
- ट्रेन नंबर 20434 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - नई दिल्ली कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14504 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - कालका कैंसिल
- ट्रेन नंबर 11450 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - जबलपुर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12266 जम्मू तवी - दिल्ली सराय रोहिल्ला कैंसिल
यह भी पढ़ें: दो महीने में जरूर निपटा लें ये काम, नहीं तो खाते में नहीं आएगी PM किसान योजना की 21वीं किस्त
- ट्रेन नंबर 74909 पठानकोट - शहीद कैप्टन तुषार महाजन कैंसिल
- ट्रेन नंबर 74902 पठानकोट - जालंधर सिटी कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12426 जम्मू राजधानी कैंसिल
- ट्रेन नंबर 26405 अमृतसर - श्री माता वैष्णो देवी कटरा कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12469 कानपुर सेंट्रल - जम्मू तवी कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12413 अजमेर जंक्शन - जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14609 योग नगरी ऋषिकेश - श्री माता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंट एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22461 नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा श्री शक्ति एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12425 नई दिल्ली - जम्मू तवी राजधानी कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12445 नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22401 दिल्ली सराय रोहिल्ला - उधमपुर एसी एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15653 गुवाहाटी - जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 20985 कोटा - शहीद कैप्टन तुषार महाजन साप्ताहिक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 18101 टाटानगर जंक्शन - जम्मू तवी कैंसिल
- ट्रेन नंबर 11077 पुणे - जम्मू तवी कैंसि
- ट्रेन नंबर 18102 जम्मू तवी - टाटानगर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 05194 शहीद कैप्टन तुषार महाजन - छपरा कैंसिल
इन ट्रेनों के बदले गए रूट
- ट्रेन नंबर 20985 कोटा – श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12265 दिल्ली सराय रोहिल्ला – जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12426 जम्मू तवी – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 11449 झांसी – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12237 वाराणसी – जम्मू तवी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 22317 हावड़ा – जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस