आजकल लोग यूपीआई पेमेंट करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लेकिन कई बार इंटरनेट सर्विस स्लो या इंटरनेट बैलेंस नहीं होने की वजह से आपको यूपीआई पेमेंट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आपके पास कैश भी नहीं होते हैं, तो यह एक बड़ी समस्या बन जाती है. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है आज हम आपको एक खास तरीका बताएंगे जिसे कर अब बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.


बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट


बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट करने के लिए सेंट्रल बैंक ने UPI लाइट फीचर को लॉन्च किया है. इसकी मदद से स्मार्टफोन यूजर्स बिना इंटरनेट के पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. यूपीआई लाइट वैसे तो UPI की तरह ही काम करता है, लेकिन यह थोड़ा आसान और ज्यादा तेज है.


UPI लाइट फीचर


यूपीआई लाइट के जरिए यूजर पहले से ही वॉलेट में फंड जमा करके रख सकते हैं और फिर बिना इंटरनेट के जमा किए पैसों से लेनदेन कर सकते हैं. यूपीआई लाइट से पेमेंट करने के लिए आपको पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती है यह सीधे वॉलेट से फंड एक्सेस करता है.


2 हजार तक की लिमिट


बता दें कि यूपीआई लाइट से एक बार में ₹200 तक का पेमेंट किया जा सकता है, वहीं इसमें 2 हजार तक एड करने की ही लिमिट है. अगर आपने एक ही दिन में 2 हजार इस्तेमाल कर लिए हैं, तो आप फिर से 2 हजार ऐड कर सकते हैं.


फीचर फोन का उपयोग


इसके अलावा फीचर फोन का उपयोग करने वाले लोग आईवीआर नंबर के जरिए UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसमें भी बिना इंटरनेट की मदद से ट्रांजैक्शन होता है. सबसे पहले आपको आईवीआर नंबर 080 4516 3666 या 6366 200 200 पर कॉल कर अपना UPI Id वेरीफाई कराना होगा. इसके बाद कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन कर आप अपना पेमेंट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-गैस सिलेंडर और उसके पाइप की भी होती है एक्सपायरी डेट, आज ही कर लें चेक