Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. विश्व पटल पर इसका नाम होने के कारण यहां लगातार बड़ी बैठकें और इवेंट आयोजित हो रहे है. ऐसे में अब यूनाइटेड स्टेट के डिप्लोमैट्स तीन दिवसीय दौरे पर उदयपुर में पहुंचे. इन तीन दिनों में मेहमानों ने उदयपुर के कई प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण किया.


डिप्लोमैट्स में चार्ज दी अफेयर्स एंड इंटेरिम ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका पैट्रिसिया ए लैसिना और मिनिस्टर काउंसलर ऑफ पब्लिक अफेयर्स ग्लोरिया एफ बरबेना आई थीं. दोनों महमानों ने सुझाव के रूप में तीन बातें कही, जो उदयपुर के साथ राजस्थान के पर्यटन को भी चार चांद लगा सकते हैं. 


कनेक्टिविटी से बढ़ेगा टूरिज्म
पूरे टूर में इनके साथ रहने वालीं उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर सहित राजस्थान के लिए बड़ी बात है कि यहां लगातार बड़े इवेंट और मोस्ट वीवीआईपी के दौरे हो रहे हैं. ऐसे में इस बीच यूनाइटेड स्टेट डिप्लोमैट्स का यहां तीन दिन का टूर था. इसमें उन्होंने उदयपुर की झीलें, सिटी पैलेस सहित अन्य जगह भ्रमण किया. 


इसके अलावा रणकपुर मंदिर भी गए और पाली में इवनिंग जवाई सफारी और मॉर्निंग सफारी के बाद उदयपुर पहुंचे. शिखा सक्सेना ने बताया कि टूर के दौरान उन्होंने उदयपुर की खूबसूरती के साथ ही यहां की संस्कृति से रूबरू हुए. बता दें राजस्थान में उदयपुर पर्यटन का बड़ा हब है. अगर यहां की कनेक्टिविटी बढ़ेगी तो उदयपुर के आस पास के एरिया का पर्यटन बढ़ेगा.



विदेशी मेहमानों ने क्या कहा?
विदेशी मेहमानों ने उदयपुर के टूरिज्म को बढ़ावा देने और आने वाले टूरिस्ट को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कहा कि उदयपुर बेहद खूबसूरत शहर है. यहां कनेक्टिविटी पर जोर दिया जाना चाहिए. कनेक्टिविटी बढ़ेगी तो यहां के टूरिज्म को ग्लोबल एंगल मिलेगा. बता दें उदयपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मांग चली आ रही है.


उन्होंने आगे कहा कि उदयपुर के आस पास भी बहुत खूबसूरत हिडन पर्यटन स्पॉट है, जिन तक पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्टेशन के साधन को बढ़ाया जा सकता है. उदयपुर शहर के आसपास घना जंगल और वहां एतिहासिक स्थल है, जहां टूरिस्ट नहीं जाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि शॉपिंग एक्सपीरियंस पर बढ़ावा देना चाहिए. इसके लिए छोटे-छोटे हब्स बनाने चाहिए, जहां सब कुछ मिलता हो. एक ही विंडो पर सभी प्रकार की वस्तुओं की शॉपिंग हो. यह सभी होटल्स एरिया के पास होने चाहिए.


बाड़मेर जैसलमेर की चौहटन विधानसभा के दुधवा खुर्द में 8 मई को पुनः मतदान