Lok Sabha Election 2024 Voting: महाराष्ट्र में आज तीसरे चरण में लोग अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. राज्य में 11 सीटों पर आज शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. इस बीच सुबह 11 बजे तक कितना मतदान हुआ है इसके आंकड़े सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी के ट्रेंड के अनुसार 18.18 फीसदी मतदान हुआ है. कोल्हापुर सीट पर सबसे अधिक 23.77 फीसदी और बारामती में सबसे कम 14.64 मतदान हुआ है.


महाराष्ट्र में 11 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान?
महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18.18 फीसदी वोट डाले गए हैं. 11 सीटों की अगर बात करें तो, लातूर में 20.74 फीसदी, सांगली में 16.61 फीसदी, बारामती में 14.64 फीसदी, हटकनंगले में 20.74 फीसदी, कोल्हापुर में 23.77 फीसदी, माढ़ा में 15.11 फीसदी, धाराशिव में 17.06 फीसदी, रायगढ़ में 17.18 फीसदी, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 21.19 फीसदी, सातारा में 18.94 फीसदी और सोलापुर में 15.69 फीसदी मतदान हुआ है.


इन दिग्गजों ने किया मतदान
महाराष्ट्र में आज कई दिग्गजों ने अपने मतों का प्रयोग किया है. बारामती में शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने मतदान किया है. इसके अलावा एनसीपी उम्मीदवार सुनेत्रा पवार और उनके पति अजित पवार, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से बीजेपी उम्मीदवार नारायण राणे, बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने वोट डाले हैं.


महाराष्ट्र में वोटिंग के सुबह 9 बजे तक के आंकड़े?
महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक कुल 6.64 फीसदी मतदान हुआ था. लातूर में 7.91, सांगली में 5.81, बारामती में 5.77, हटकनंगले में 7.55, कोल्हापुर में 8.04, माढ़ा में- 4.99, धाराशिव में 5.79, रायगढ़ में 6.84, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 8.17, सातारा में 7.00 और सोलापुर में 5.92 फीसदी मतदान हुआ.


महाराष्ट्र में 11 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 258 उम्मीदवारों के लिए कुल 2.09 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र हैं, जिसके लिए 23,036 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 1,07,64,741 पुरुष मतदाता, 1,02,26,946 महिला मतदाता और 929 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच बीजेपी नेता नारायण राणे का बड़ा दावा, बताया कितनी वोटों से जीतेंगे