गैस सिलेंडर और उसके पाइप की भी होती है एक्सपायरी डेट, आज ही कर लें चेक
एबीपी लाइव | 07 May 2024 12:44 PM (IST)
1
हर घर के किचन में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है.
2
आज हम आपको बताएंगे कि सिलेंडर और उसके पाइप की एक्सपायरी डेट कैसे चेक की जाती है.
3
सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक करने के लिए आपको सिलेंडर पर लिखे कुछ नंबर और अल्फाबेट पर गौर करना होगा.
4
अगर आपके सिलेंडर पर C 26 जैसे नंबर लिखे होते हैं, तो इसका मतलब साल 2026 में आपके सिलेंडर की एक्सपायरी खत्म हो जाएगी.
5
वहीं बात करें अल्फाबेट की तो A मतलब जनवरी से मार्च तक सिलेंडर चलेगा. B यानी अप्रैल से जून, C यानी जुलाई से सितंबर और D मतलब अक्टूबर से दिसंबर.
6
सिलेंडर के पाइप की एक्सपायरी डेट पाइप पर लिखी होती है, आपको इसे 18 से 24 महीने के बाद बदल देना चाहिए.