आज के समय में लोगों को जरूरत पूरी करने के लिए कई सारी साहूलियत मिल जाती हैं. अगर किसी को घर खरीदना हो तो उसके लिए अगर पैसे नहीं है. तो फिर वह बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. कार खरीदनी है तो कार लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. यानी किसी को भी अगर अपनी कोई आर्थिक जरूरत पूरी करनी है और ऐसे में उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं है. 


तो व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता हैं. लेकिन अगर आप पहले से ही होम लोन ले चुके हैं और आपकी जरूरत पूरी नहीं हुईं हैं. तो आप पहले से चले आ रहे होम लोन पर टॉप-अप लोन ले सकते हैं. मसलन और अपने घर बनाने के लिए होम लोन लिया है तो आप उसे पर अतिरिक्त पैसे ले सकते हैं जिसे टॉप अप लोन कहा जाता है. 


क्या होता है टॉप-अप लोन?


अगर आपका पहले से ही कहीं लोन चल रहा है और उसे पर अगर आप एक्स्ट्रा पैसे लेते हैं. यानी अगर आप पहले से चले आ रहे लोन पर दूसरा लोन लेते हैं तो ऐसे में उसे टॉप अप लोन कहते हैं. जैसा कि हमने बताया आजकल घर की जरूरत सबको होती है. और घर खरीदने के लिए लोग लोन लेते हैं. अगर मान लीजिए आपको होम लोन के बाद भी पैसों को जरूरत पड़ रही है किसी काम के लिए मान लीजिए घर की कोई और चीज खरीदनी है. तो ऐसे में आप होम लोन पर ही एक्स्ट्रा पैसे ले सकते हैं. इसके लिए आपको किसी गारंटी की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो ऐसे में आपको अगप जरूरत पड़ती है तो आप टाॅप अप लोन ले सकते हैं. 


टॉप-अप लोन के लिए कैसे अप्लाई करें


आपका जिस बैंक में होम लोन चल रहा है. उसे बैंक में जाकर आप होम लोन पर टॉप-अप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आप चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी टॉप-अप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. क्योंकि आपका होम लोन इस बैंक से पहले से ही चल रहा है. तो ऐसे में जब आप टॉप-अप लोन लेते हैं तो आपके टॉप-अप लोन की ईएमआई भी आपकी होम लोन में जुड़कर आ जाती है. आपको दोनों का एक साथ ही भुगतान करना पड़ता है .


यह भी पढ़ें:  शादी करने के बाद सरकार देती है इतने लाख रुपये, इस योजना के बारे में नहीं जानते होंगे आप