पटना: बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर सोमवार (08 जनवरी) को निर्देश जारी किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है.


जारी आदेश के अनुसार क्या होगी टाइमिंग?


पत्र में लिखा गया है कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है. इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसको देखते हुए पटना जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को पूर्वाह्न 09.00 बजे से पूर्व एवं अपराहन 03.30 बजे के पश्चात् पर प्रतिबंध लगाया जाता है.



विशेष कक्षा के संचालन के लिए यह आदेश नहीं


पत्र के जरिए विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि इसके तहत ही शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित किया जाए. मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षा का संचालन इससे मुक्त रहेगा. यह आदेश दिनांक 09.01.2024 से लागू होगा. दिनांक- 13.01.2024 तक प्रभावी रहेगा.


मौसम विभाग ने बारिश को लेकर किया है अलर्ट


बता दें कि बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शनिवार की अपेक्षा बीते रविवार को पटना के तापमान 0.9 डिग्री की गिरावट हुई है. राज्य का औसत अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस एवं औसत न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन से चार दिनों में ठंड और बढ़ेगी. 10 जनवरी को राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम इलाकों के कुछ जिलों में वर्षा के भी आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य में सतही पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना है.


यह भी पढ़ें- Chapra Mayor Election: लालू यादव ने जिसका किया विरोध उसी के समर्थन में उतरे तेज प्रताप, छपरा में किया प्रचार