Ira Khan Mehndi Ceremony: आमिर खान की लाडली आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज की है. वहीं, अब आयरा और नुपुर उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं. आयरा और नुपुर का पूरा परिवार और फ्रेंड्स उदयपुर पहुंच चुके हैं. आज आयरा के हाथों में पिया नुपुर के नाम की मेहंदी भी रच गई है. कपल की मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.
सामने आई आयरा की मेहंदी की पहली फोटो आयरा और नुपुर की मेहंदी सेरेमनी काफी ग्रैंड हुई है. कपल की सेरेमनी में आए एक गेस्ट ने उनके इस खास दिन की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. एक फोटो में आयरा के हाथों में मेहंदी लगाती नजर आ रही है. इस दौरान वो आंखों पर चश्मा लगाए काफी कूल ब्राइड लग रही हैं. वहीं, लुक की बात करें तो, इस दौरान आयरा ने ऑफ व्हाइट कलर का बैकलेक चोली के साथ लहंगा पहना हुआ है. इस लुक में वो काफी प्यारी लग रही हैं.
इसके अलावा दूसरी फोटो में दो हाथ नजर आ रहे हैं, जिनमें आयरा और नुपुर के नाम का पहला लेटर यानी I और N लिखा हुआ है.
मेहंदी लगाकर जमकर नाचीं आयरा खानआयरा और नुपुर की क्लोज फ्रेंड मिथिला पालकर ने भी मेहंगी सेरेमनी की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में दुल्हन आयरा दिल खोलकर नाचती नजर आ रही हैं. इस दौरान बाकी गेस्ट भी डांस कर कपल की मेहंदी को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
आयरा और नुपुर की इस ग्रैंड मेहंदी सेरेमनी में नाच-गाने के साथ ही कई मजेदार गेम्स का भी इंतजार किया गया है. गेस्ट के साथ ही दुल्हे राज भी इन गेम्स का खूब मजा लेते नजर आ रहे हैं.