एक और जहां केंद्र सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. तो वहीं राज्य सरकारें भी  अपने राज्य के नागरिकों के लिए के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. इनमें कई योजनाएं महिलाओं को लेकर होती हैं. कई राज्य अब अपने राज्य की महिलाओं के लिए आर्थिक योजनाएं चला रहे हैं. जिनमें उन्हें सीधा आर्थिक लाभ दिया जाता है. चलिए जानते हैं देश के किस राज्य में महिलाओं को सबसे ज्यादा आर्थिक लाभ दिया जाता है.

  


हिमाचल प्रदेश सरकार देगी सबसे ज्यादा पैसे


हिमाचल प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. जिसकी कमान सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाथों में है. सुक्खू सरकार ने हाल ही में राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया है. हिमाचल प्रदेश की सरकार ने महिलाओं के लिए  इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. पैसे सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे. भारत में देखें तो किसी भी राज्य द्वारा अबतक दी जाने वाली यह सबसे ज्यादा राशि है. 


मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ में मिलते हैं हजार रुपये


हाल ही में दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत पात्रता प्राप्त महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक राशि उनके खाते में पहुंचाई जाएगी. कुछ दिनों पहले ही  दिल्ली सरकार के बजट में इसका ऐलान हुआ है. दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़ में भी महतारी वंदना योजना के तहत महिलाओं को हजार रुपये की आर्थिक राशि हर महीने दी जाती है. तो वहीं मध्य प्रदेश में भी लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. तमिलनाडु में भी एमके स्टालिन सरकार महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दे रही है. इस हिसाब से देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश सरकार महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के मामले में पहले स्थान पर है. 


यह भी पढ़ें: प्लंबर से लेकर इलेक्ट्रीशियन तक...इस सरकारी ऐप से सस्ते में होगा घर का हर काम